20 अगस्त तक चलाया जायेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी है कि कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में 01 अगस्त से 20 अगस्त तक जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जायेगा।

इसमें खोजी दल आशा एवं पुरूष कार्यकर्त्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर संभावित कुष्ठ रोगियों की खोज कि जायेगी। सर्वे के दौरान मिलने वाले संभावित नये कुष्ठ रोगियों का सत्यापन चिकित्सा अधिकारी, नॉन मेडिकल असिस्टेंट (एन.एम.ए.) द्वारा 20 अगस्त तक किया जाकर निःशुल्क एमडीटी दवाएं प्रदान की जायेंगी।

उन्होंने बताया कि कुष्ठ एक साधारण रोग है जो जीवाणु के द्वारा होता है। इसमें शरीर की चमड़ी पर चमड़ी से फीका, तामिया एवं लाल रंग का धब्बा (निशान), जिसमें सुन्नपन, सूखापन जिसमें खुजली नही होती हो, ठण्डा गरम का पता न चलता हो कुष्ठ रोग हो सकता है।

इस प्रकार के लक्षण पाये जाने पर बहु औषधि उपचार एमडीटी से कुष्ठ रोग पूर्णतः ठीक हो जाता है। उक्त लक्षण के अनुसार प्रारंभिक अवस्था में खोज कर उपचार करवाना एवं रोगी को विकृति से बचाया जाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। जिले में वर्तमान में 32 रोगी उपचार ले रहें है। वर्ष 2019 – 2020 में 14 नये कुष्ठ रोगी खोजे गये एवं 07 रोगी मुक्त किये गये हैं। आम जनता से अपील की गयी है कि कुष्ठ के लक्षणों की जॉच परिवार में सामाजिक स्वीकृति अनुसार परिक्षण कर दल को उपरोक्त लक्षणों के अनुसार सूचित कर जाँच में सहयोग करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.