चलें महापुरूषों के पदचिन्हों पर : चंदेल

 

प्रेमचंद जयंति पर हुई संगोष्ठी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। किसी महापुरूष की जयंति हम इसलिये मनाते हैं जिससे हम उनके पदचिन्हों पर चलकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। पं.धनपत राय को प्रेमचंद के नाम से कथा सम्राट के रूप में विश्व स्तर पर हिन्दी के योगदान के लिये ख्याति मिली।

उक्त उदगार प्रेमचंद जयंति के अवसर पर कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.अर्चना चंदेल ने व्यक्त किये। उन्होंने भारत की दशा एवं दिशा को लेकर अपनी कलम चलायी और हिन्दी साहित्य को ऊँचाईयां प्रदान कीं। उनकी लिखी हुईं गोदान, कर्मभूमि, मंगलसूत्र सहित अनेकों कृति हैं जो हमें भारतीय संस्कृति से अवगत कराती हैं।

इस अवसर पर डॉ.शाहेदा खान ने कहा कि किसी भी महापुरूष की अच्छाईयों को ग्रहण करना तथा उनके बताये आदर्शाें को अपने जीवन में उतारकर उसे अपने जीवन में अंगीकार करना जयंति मनाने का उद्देश्य होता है। प्रोफे.कल्पना इंगले ने बताया कि उनकी लिखी र्हुइं कहानियां हमें जीवन में प्रेरणा देती हैं, पवन नाग ने उनके सदभाव एवं अंग्रेजी शासन काल में किये गये लेखन पर विस्तार से अपनी बात रखी।

इस अवसर पर बीए की अंजली कुसाने ने प्रेमचंद के जीवन पर अपनी बात रखी। इसी तरह हेमलता उईके, आरती नाथ ने भी जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में चेतना डहेरिया, अर्पणा अवस्थी, हेमराज नागवंशी, शकीना शेख आदि ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान समीक्षा के रूप में डॉ.अर्चना चंदेल ने विस्तार से अपनी बात रखी। आभार व्यक्त डॉ.शाहेदा खान ने किया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.