(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। घर में खाना पकाने के लिये चूल्हा जलाकर सामान लाने गयी महिला की बच्ची आग की चपेट में आकर झुलस गयी।
कुरई थाना के बादलपार गाँव निवासी मोहन चौहान की 04 वर्षीय पुत्री खुशयाली अपनी माँ के पास खेल रही थी। मंगलवार सुबह माँ ने खाना बनाने के लिये चूल्हा जलाया और कुछ सामान लाने चली गयी। इसी दौरान बच्ची के गले में बंधा रुमाल आग के संपर्क में आ गया और बच्ची झुलस गयी। परिजनों द्वारा बच्ची को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्त्ती करवा दिया गया है।