ट्यूशन, कोचिंग जाने वालों के साथ छेड़छाड़ का अंदेशा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर में ट्यूशन व कोचिंग का गोरखधंधा जमकर फलफूल रहा है। आलम यह है कि सुबह 05 बजे से ही छात्राएं मुँह में कपड़ा लपेटकर ट्यूशन पढ़ने के लिये भैरोगंज सोमवारी चौक, बारापत्थर, छिंदवाड़ा चौक सहित अन्य क्षेत्रों में जा रहीं हैं।

जागरूक नागरिकों ने कहा कि सुबह के समय अंधेरा रहता है ऐसे में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना होने का अंदेशा बना रहता है। जागरूक नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान सुबह – सुबह ट्यूशन, कोचिंग लगाने वाले शिक्षकों की खोज खबर ली जाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी घटना न घट सके।

लोगों का कहना है कि भैरोगंज सोमवारी चौक, बारापत्थर क्षेत्र में शासकीय शिक्षकों द्वारा जमकर ट्यूशन पढ़ायी जा रही है। इसकी जानकारी शाला प्रमुखों के साथ ही साथ विभागीय अधिकारियों को भी है लेकिन ऐसे शिक्षकों पर विभाग कार्यवाही करने से कतरा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.