युवती का आरोप सिवनी निवासी है प्रेमी रियांश राजपूत!
(ब्यूरो कार्यालय)
नागपुर (साई)। चार साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप पीड़ित युवती ने युवक पर लगाया है। इस प्रकरण में पीड़ित प्रेमिका की शिकायत पर प्रेमी रियांश (23) पिता सुखराम राजपूत निवासी गजानन नगर, नाका नं.-2 निवासी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी रियांश राजपूत फरार है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोराडी क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती की रियांश के साथ वर्ष 2015 में पहचान हुई। जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार पराग पोेटे ने बताया कि, दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों गहरे दोस्त बन गए। रियांश मूलतः सिवनी, मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
पीडित युवती ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के बाद रियांश नौकरी करने लगा। युवती के परिवार में मां है। युवती ने नर्स की ट्रेनिंग ली थी। उसने कुछ समय तक नौकरी भी की थी। उम्र में दो वर्ष बड़ी प्रेमिका और रियांश किराए का कमरा लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।
इस दौरान रियांश ने उसे शादी करने के सपने दिखाए। दोनों करीब चार वर्ष तक पति-पत्नी की तरह किराए के कमरे में रहे। पीड़िता का आरोप है कि रियांश ने इस दौरान कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए, लेकिन बाद में वह उससे दूरी बनाने लगा। जब शादी करने की बात की, तो रियांश ने इनकार कर दिया।
पीड़िता की इस शिकायत पर जरीपटका थाने के वरिष्ठ थानेदार पोटे के आदेश पर सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील ने आरोपी रियांश राजपूत के खिलाफ धारा 376 (2) (एन), 417, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.