भाजपा की बैठक संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा गत दिवस जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर अल्पसंख्यक समाज के बीच सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ ही अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्यक्रम एवं कार्य योजना बनायी गयी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला सदस्यता सह प्रभारी आलोक दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्यता प्रभारी शब्बीर वारसी, पूर्व अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साजिद खान, डॉक्टर मंसूरी, मौलाना अमानुल्लाह कैसर, सह प्रभारी इकबाल कुरैशी, बरघाट विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी अब्दुल राजिक खारी, सह प्रभारी हसीब खान, सिवनी नगर मण्डल प्रभारी डॉ.एस.आई. मंसूरी, सह प्रभारी गुलमीर बबलू, केवलारी विधान सभा क्षेत्र प्रभारी अब्दुल माजिद शहजादे, सह प्रभारी मंजूर खान रिजवी, अल्प संख्यक मोर्चा के जिला मंत्री मोहम्मद जाफर पप्पू भाई, अल्प संख्यक मोर्चा के जिला मंत्री मोहम्मद सुलेमान खान, सिवनी विधान सभा प्रभारी जावेद मंसूरी, सह प्रभारी मोहम्मद असलम मिर्जा, सहित मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.