रानी दुर्गावती के नाम पर हो डुमना एयरपोर्ट

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने शुक्रवार को केन्द्रीय उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह से दिल्ली में भेंट की। इस दौरान उन्होंने डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती करने के लिए पत्र सौंपा।

जबलपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से किए जाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश विधानसभा से पारित कर केन्द्र सरकार को भेजने के लिए सांसद श्री सिंह ने प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह से आग्रह किया था। इसके बाद विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर उड्डयन विभाग को भेज दिया गया था। श्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा के दौरान बताया कि वीरांगना रानी दुर्गावती द्वारा देश की सुरक्षा, स्वतंत्रता व स्त्री शक्ति के सम्मान के लिए प्राण त्यागे थे। इसलिए पूरे प्रदेश में उनका ससम्मान स्मरण किया जाता है। उनके प्रकृति प्रेम एवं जल सरंक्षण की अद्वितीय दूरदर्शिता के कारण आज भी पूरा गोंडवाना (महाकोशल क्षेत्र) जल से समृद्घ है।

श्री सिंह ने बताया कि रानी दुर्गावती का साम्राज्य वर्तमान उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र आदि राज्यों की सीमाओं को छूता था। जबलपुर (गढ़ा-मंडला) मध्यप्रदेश को राजधानी बनाकर इन्होंने 16 वर्षों तक शासन कर अपने महान बलिदान से देश प्रेम की भावना जागृत की थी। इनके जीवन आदर्श, शौर्य को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इनके नाम से जबलपुर विमानताल का नाम किया जाना उचित होगा। इस संबंध में अनेको संस्थानों व से संगठनों द्वारा भी जबलपुर हवाई अड्डे के नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से किए जाने हेतु आग्रह किया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.