(टूप सिंह पटले)
अरी (साई)। क्षेत्र में रात्रि के दौरान पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ गयी हैं।
गुरुवार रात फोटो स्टूडियो के संचालक आमोद भोरगढ़े के घर के सामने खड़ी बोलेरो पिकअप क्रमाँक एमपी 50 जी 0635 को अज्ञात चोर ले गये। आमोद ने बताया कि बीती रात लगभग 01 बजे तक पिकअप वाहन घर के बाहर खड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि सुबह पाँच बजे जब उन्होंने उठकर देखा तो पिकअप वाहन वहाँ से चोरी हो चुका था।
उन्होंने इसकी सूचना अरी थाने में दे दी है। कुछ दिन पहले ही बीएसएनएल टॉवर के रूम से अज्ञात चोर 22 बैटरी चुराकर ले गये थे। वहीं गुर्रापाठा में मनीष बघेल के खेत के कुंए से पानी की बड़ी मोटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। लगातार बढ़ रहीं चोरी की वारदातों के कारण क्षेत्र के लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक के ध्यानाकर्षण की जनापेक्ष व्यक्त की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.