जल्द हो सकती है कंप्यूटर सेंटर के संचालक की गिरफ्तारी
(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। तहसीलदार घंसौर के डिजिटल सिग्नेचर चोरी कर फर्जी प्रमाण जारी करने वाले कंप्यूटर सेंटर के खिलाफ रविवार को घंसौर पुलिस के द्वारा घंसौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा ही दी गयी।
घंसौर पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रविवार को दोपहर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार स्वयं दोपहर के समय घंसौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुँचे। इसके पहले सायबर सेल का दल रविवार को सुबह ही घंसौर पहुँचा था। सायबर सेल के द्वारा रविवार को कंप्यूटर सेंटर को लगभग चार घण्टे तक खंगाला जाता रहा।
सूत्रों ने बताया कि घंसौर में दीपेश नेमा के कंप्यूटर सेंटर में तहसीलदार के डिजीटल सिग्नेचर को चोरी कर लोगों को प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत किये जाने पर कंप्यूटर सेंटर को सील किया गया था। इसके दूसरे ही दिन कंप्यूटर सेंटर में आम दिनों की तरह काम आरंभ हो जाने से लोगों को आश्चर्य हुआ था।
हमारे द्वारा रविवार को घंसौर थाने में कूटरचित ढंग से डिजिटल सिग्नेचर हासिल कर प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में घंसौर थाने में दीपेश पिता राजेंद्र नेमा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवायी गयी है.
अमृत लाल धुर्वे,
तहसीलदार घंसौर.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.