सिवनी में होगी काजू की खेती!

 

 

काजू एवं कोको विकास के निदेशक ने जतायी उम्मीद

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश में काजू की खेती की सभावनाएं तलाशने के लिये भारत सरकार के निदेशक काजू एवं कोको विकास निदेशालय, कोच्ची डॉ.वेंकटेश एन. हुबल्ली ने छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी जिलों के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के ग्रामों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से चर्चा भी की।

काजू एवं काको विकास निदेशालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि काजू और कोको के लिये देश भर में उपयुक्त जलवायु और अन्य चीजों पर अध्ययन जारी है। इसके लिये अनेक दल देश भर का दौरा कर जानकारी जुटा रहे हैं।

बालाघाट जिले के ग्राम देवरीमेटा में डॉ.हुब्बली ने मनरेगा की शैलपर्ण योजना में रोपित काजू के पौधों को देखकर कहा कि बंजर पहाड़ी जमीन पर काजू की खेती की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा काजू की खेती के लिये प्रदेश के 04 जिलों छिन्दवाड़ा, बैतूल, सिवनी और बालाघाट का चयन किया गया है।

सूत्रों ने उम्मीद जतायी है कि धान, सोयाबीन, मक्का, सीताफल के उपरांत अब सिवनी में अगर काजू की खेती का प्रयोग सफल रहा तो सिवनी के किसानों की किस्मत खुल सकती है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.