पर्यटन स्पर्धा में बुढै़नाकला ने मारी बाजी

 

 

दूसरे स्थान पर सुकतरा तो तीसरे पर रहा मिशन स्कूल

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। प्रदेश में पर्यटन के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पर्यटन विकास निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बड़ा मिशन स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता दलों को पर्यटन विकास निगम की ओर से निःशुल्क कूपन प्रदान किये गये। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विजेता व उप विजेता दलों को कूपन प्रदान किये। इस प्रतियोगिता में जिले के 171 स्कूलों के 513 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

प्रथम चरण में आयोजित प्रतियोगिता से चुनी गयी 06 टीमों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बुढ़ैनाकला रहा। प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता हायर सेकेण्डरी स्कूल सुकतरा व तृतीय विजेता मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल छपारा रहा। जिले में चुनी गयी टॉप तीन टीमों में मिशन स्कूल छपारा के विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी जिसमें ऋषि चौकसे कक्षा दसवीं, वत्सल पटवा कक्षा 12वीं एवं कुमारी अपेक्षा पटवा कक्षा 9वीं चयनित हुए। इन्हें कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच ने प्रमाण पत्र, मेडल व भ्रमण के लिये कूपन प्रदान किये।

प्रतियोगिता में चुनी गयी टॉप-3 टीम में छपारा मिशन स्कूल के 02 छात्र व एक छात्रा ने सफलता अर्जित की। मिशन स्कूल के छात्र – छात्राओं को मिली सफलता पर स्कूल के प्राचार्य प्रदीप मसीह व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र – छात्राओं के साथ नगर वासियों ने उनकी इस उपलब्धी पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इन्हें पर्यटन विकास निगम के होटलों में दो रात व तीन दिन ठहरने के लिये निःशुल्क कूपन प्रदान किये गये। जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम उप विजेता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल छुई रहा। प्रतियोगिता में द्वितीय उप विजेता अरुणांचल पब्लिक स्कूल व तृतीय उप विजेता हायर सेकेण्डरी स्कूल कातलबोड़ी रहा। इन उप विजेता दलों को पर्यटन विकास निगम द्वारा उनके होटलों में एक रात व दो दिन ठहरने का निःशुल्क कूपन दिया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.