खिलायी कृमि नाशक दवा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गुरुवार 08 अगस्त को मनाया गया। मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में सीएचएमओ ने बताया कि जिले में गुरुवार से स्कूलों व आँगनबाड़ी केन्द्रों पर 01 से 19 साल के बच्चों को विशेष अभियान चलाकर बच्चों के पेट के कीड़े मारने को लेकर एल्बेंडाजोल टेबलेट निःशुल्क खिलायी जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने कहा कि यह दवाई बच्चों के पेट के अंदर संक्रमण के कारण होने वाली कृमि को दूर करने के लिये दी जा रही है। प्राचार्य अजय प्रभाकर ढबले ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चे बिना चप्पल, जूतों के घूमते हैं जिसके कारण अनेक सूक्ष्म जीव शरीर में प्रवेश कर जाते हैं इससे कृमि की बीमारी होती है। इस बीमारी को इस दवाई के माध्यम से दूर किया जाता है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मधुलिका सिंह ने कहा कि इस दवाई से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। इस अवसर पर अनेक छात्राओं ने दवा का सेवन किया। कार्यक्रम के दौरान, अनीता तिवारी, लक्ष्मी बर्मन, विनय बांस, शैलेष नेथन, रॉबिन मसीह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.