(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते सभी बड़े बांध लबालब हो गए हैं। ऐसे में डैम के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर गेट खोले जा रहे हैं। गत दिवस जबलपुर में भी बरगी बांध के 15 गेट खोले गए।
बांध के गेट को औसतन 1.46 मीटर तक खोला गया है। इससे 3 हजार 265 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बता दें कि भारी बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर 420.50 मीटर तक पहुंच गया है। इसके बाद जलस्तर नियंत्रित करने के लिए गेट खोले गए हैं। एहतियातन नर्मदा की डाउन स्ट्रीम वाले सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
बरगी बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने तथा नर्मदा नदी के तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। बांध प्रशासन के मुताबिक बर्षा जल की आवक को देखते हुए बांध से पानी निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया सकता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.