(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मोबाईल पर एप के जरिये लोगों तक खाद्य पदार्थ घरों तक पहुँचाने वाली कंपनी जोमेटो के डिलीवरी ब्वायज ने सिवनी में अघोषित तौर पर हड़ताल करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोमेटो के डिलवरी ब्वायज की मुख्य समस्या यह है कि कंपनी के द्वारा जब उन्हें नौकरी पर रखा था तब उन्हें जो वेतन भत्ते के लुभावने आफर्स दिये थे अब उन आफर्स के बजाये उन्हें कम राशि कंपनी के द्वारा प्रदाय की जा रही है।
एक डिलीवरी ब्वायज ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जब कंपनी के द्वारा डिलीवरी ब्वायज को काम पर रखा गया था तब उन्हें कंपनी के द्वारा किसी तरह का कोई लक्ष्य (टारगेट) निर्धारित नहीं किया गया था।
अब कंपनी के द्वारा वायदा खिलाफी करते हुए यह कहा जा रहा है कि जब तक डिलीवरी ब्वाय के द्वारा लक्ष्य पूरा नहीं किया जाता तब तक उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया जायेगा। इधर, जोमेटो के सिवनी के डिलीवरी ब्वायज के अघोषित हड़ताल पर जाने के कारण कुछ आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इन कर्मचारियों का यह विरोध कब तक जारी रहेगा इस बारे में डिलीवरी ब्वायज ने कोई ठोस बात नहीं कही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.