गरीब, अनपढ़ बच्चों के लिए बस में चलेगी मस्ती की पाठशाला

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। शहर की ऐसी बस्तियां, जहां के बच्चों का स्कूल से कोई नाता नहीं है, जो दिनभर काम करते हैं और पढ़ाई से वंचित हैं, उनके लिए मस्ती की पाठशाला उनकी बस्ती में ही आएगी।

यह चलती-फिरती पाठशाला होगी, जिसमें बैठकर बच्चे पढ़ सकेंगे। इनके लिए दो विशेष बसें तैयार की जा रही हैं, जो क्लास रूम का काम करेंगी। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत जिला प्रशासन इस चलते-फिरते स्कूल की योजना पर काम कर रहा है। यानी जो बच्चे स्कूल नहीं जा सकते, स्कूल खुद उनके पास पहुंचेगा।

योजना के लिए चार्टर्ड बस ऑपरेटर ने सीएसआर के तहत बसें उपलब्ध कराई हैं। यही नहीं, बसों के लिए ईंधन और ड्राइवर भी वही उपलब्ध कराएंगे। शहर में कई ऐसे बच्चे हैं, जो सामान्य रूप से स्कूल नहीं जाते हैं। घर-परिवार की जरूरत या मजबूरी के कारण दिनभर किसी दुकान, संस्थान या अन्य जगह काम और मजदूरी करते हैं। इनके पास स्कूल जाने का समय नहीं होता, इसीलिए वे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। काम-धंधे के कारण इनको शाम को ही फुर्सत मिल पाती है।

कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव का कहना है कि मस्ती की पाठशाला ऐसे ही बच्चों के लिए बनाई जा रही है। ऐसे बच्चे जो कभी स्कूल ही नहीं गए या ड्रॉप आउट हो गए हैं, वे मस्ती की पाठशाला के विद्यार्थी बनेंगे। जब शाम को वे काम-धंधा करके लौटेंगे तो यह विशेष बस उनके क्षेत्र में पहुंचेगी। बस को क्लास रूम की तरह सजाया जा रहा है, जिसमें बैठकर बच्चे पढ़ेंगे। प्रशासन ने बस तैयार कराने की जिम्मेदारी आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी को सौंपी है। चार्टर्ड बस के संचालक रोशन अग्रवाल ने बताया कि गरीब व वंचित बच्चों की शिक्षा से जुड़ी इस योजना के लिए हम सहर्ष तैयार हो गए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.