डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का निर्वाचन संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति का अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। इसमें जिला स्तर की कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया गया।

इसमें सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग के रविन्द्र कुमार पवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इंजीनियर शेख सिद्दीक कुरैशी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को सचिव एवं पीएचई विभाग के अजय शंकर अवस्थी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

अधिवेशन एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अतिथि के रूप में केपी लखेरा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, विशिष्ट अतिथि पीएस नाग कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय रावतकर, प्रातींय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष एसएन शर्मा एवं प्रांतीय सचिव आरके श्रीवास्तव एवं गजेन्द्र कठाने उपस्थित रहे।

निर्वाचन एवं अधिवेशन कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के सभा भवन में आयोजित हुआ। जिसमें सिवनी जिले भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.