(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने रविवार को पुलिस आयुक्त प्रणाली को लेकर होने वाले सवालों से बचने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार किसी के दबाव में नहीं है। सभी पक्षों पर विचार करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
वहीं, उन्होंने शिवराज सरकार के कार्यकाल के आपराधिक आंकड़ों की कमलनाथ सरकार में जनवरी से अभी तक हुए अपराधों की तुलना करते हुए कहा कि अपराधों में कमी आई है।
बच्चन ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े माफिया के खिलाफ एक अगस्त से ऑपरेशन ‘प्रहार” शुरू किया है। इसमें अब तक 300 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। 32 मामलों में 38 को पकड़कर करीब 350 ग्राम स्मैक, दो मामलों में चार आरोपितों से 1630 ग्राम अफीम, 174 मामलों में 215 आरोपितों से 343 किलोग्राम गांजा, एक मामले में 200 ग्राम चरस, 11 प्रकरणों में 2424 किलोग्राम कैमिकल्स ड्रग्स जब्त किया हैं। वहीं गांजे के आठ प्लांट भी पकड़े हैं।
पुलिस न हफ्ता लेती है, न महीना
बच्चन ने सतना में हुई हत्या की घटना को लेकर किए गए सवालों पर कहा कि वारदात आपसी रंजिश के कारण हुई है। जमीन के विवाद में हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई की जाती है। पुलिस न हफ्ता लेती और न ही महीना। शिवराज सरकार की तुलना में डकैती 68 फीसदी कम हुई हैं। इसी तरह अपराध भी कम हुए हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.