(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मंगलवार 20 अगस्त को सिवनी जिले में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
यह दौड़ प्रातः 07ः30 बजे शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर पालिका चौक, नेहरू रोड, शुक्रवारी चौक, गणेश चौक, मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने से गांधी चौक, सर्किट हाउस होते हुए जिला चिकित्सालय में संपन्न होगी।
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा शासकीय अधिकारी कर्मचारी के साथ ही जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सद्भावना दौड़ में शामिल होने का अपील की गई है। इसी तरह शासकीय कार्यालयों मे शासकीय सेवको द्वारा प्रातः 11 बजे द्वारा जाति, संप्रदाय, क्षेत्र अथवा भाषा के भेदभाव के बिना भावात्मक एकता और सद्भाव से कार्य करने कि शपथ ली जाएगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.