(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। यह एक संयोग ही है कि सोमवार को जिला मुख्यालय के बाशिंदें बूंद बूंद पानी को तरस रहे थे उसी समय उत्तरप्रदेश के भदोही से निकला एक युवक लोगों को पानी के लिए जागरूक कर रहा था। युवक गोंविदा यादव भदोही से मुम्बई के लिए साइकल पर निकले हैं।
युवक ने अपने साथ मिर्जापुर से गंगाजल लिया है जो वह गणपति पर्व पर लालबाग के राजा को समर्पित करेंगे। साढ़े छह सौ किलोमीटर की यात्रा कर सिवनी मुख्यालय पहुंचे गोविंदा का कहना है जिस तरह से देश में महानगरों में जल संकट गहरा ता जा रहा है वह आने वाले भविष्य को लेकर एक संकेत है कि यदि जल को नहीं बचाया गया तो कल देखने के लिए हम जीवित नहीं रहेंगे।
गोविंदा का कहना है कि वह रास्ते में पडऩे वाले स्कूल कॉलेज में जाता है और लोगों को आंकड़ों सहित पानी के महत्व से रूबरू कराता है। गोविंदा अबतक भदोही से सिवनी तक का सफर तय कर चुका है और अभी साढ़े नौ सौ किलोमीटर का सफर शेष है। गोविंदा अपने साथ मिर्जापुर से लाए गंगाजल को लालबाग के राजा को समर्पित कर लोगों को पानी के महत्व से जागरूक कराएगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.