हुआ सद्भावना दौड़ का आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर में मंगलवार 20 अगस्त को सिवनी जिले में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी के साथ ही बड़ी संख्या में नगर वासियों एवं छात्र छात्राओं की सहभागिता रही।

विज्ञप्ति के अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित हुई सद्भावना दौड़ प्रातः 07ः30 बजे शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई तथा नगर पालिका चौक, नेहरू रोड,श् ाुक्रवारी चौक से गणेश चौक होती हुई मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधी चौक से सर्किट हाउस होते हुए जिला चिकित्सालय में संपन्न हुई।

मंचीय कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र में माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा सभी के द्वारा अपने उद्बोधन में राजीव गांधी के जीवन मे प्रकाश डाला गया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा देश हित में लिए गए निर्णय एवं संचार क्रांति, सत्ता के विकेंद्रीकरण कर पंचायत राज्य व्यवस्था अपनाने जैसे महत्वपूर्ण योगदानो में प्रकाश डाला गया।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस पर आयोजित की गई सदभावना दौड़ में बालक वर्ग में दिनेश विश्वकर्मा प्रथम, सचिन चंद्रवंशी द्वितीय, सोहन सिंह तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में गौरी सनोडिया प्रथम, मुस्कान अंसारी द्वितीय, सायना तृतीय स्थान पर रहीं।

इन्हे पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छिद्दीलाल श्रीवास को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. पूर्णिमा जोशी द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सभी को सद्भावना शपथ दिलाई गई।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.