केक काटकर मनाया गया बच्चों का जन्मदिन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बरघाट महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश अनुसार वार्ड क्रमांक 14 के आंगनवाड़ी केंद्र में मंगलवार को मंगल दिवस के अवसर पर बाल चौपाल का आयोजन किया गया। बाल चौपाल में कहानियां एवं खेल के माध्यम से विभिन्न आकृतियां बनवाई गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में हर सप्ताह मंगलवार को बच्चों, किशोरियों और महिलाओं पर कार्यक्रम आयोजित कर विभाग की ओर से उन्हें जरूरी जानकारी दी जाती है। इसके तहत मंगलवार को तीन बच्चों का जन्मदिन वार्ड पार्षद निधि ऋषभ जयसवाल की उपस्थिति में मनाया गया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद बच्चों से केक काटवाकर जन्मदिन मनाकर उन्हें मिठाई व उपहार दिए गए। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चित्रलेखा ठाकरे एवं सहायिका श्रीमती सुषमा ठाकरे ने उपस्थित महिलाओं को बच्चों के देखभाल संबंधी जरूरी सलाह दी गई। इस अवसर पर बच्चों के पालक भी मौजूद थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.