(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय हैण्ड बॉल बालक प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल एवं खेलकूद प्रभारी जस्सी थामस, प्राचार्य आरके बोरकर सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में खिलाडिय़ों का परिचय लिया गया।
आयोजन के संबंध में खेल प्रभारी देवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि संभागीय इस आयोजन में बालकों ने शामिल होकर अपना प्रदर्शन किया निश्चित ही कोई भी प्रतिभा किसी से कम नही है और इस आयोजन के माध्यम से इन प्रतिभाओं को ना केवल मार्गदर्शन दिया गया बल्कि आगामी प्रतियोगिता के लिए भी मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडौरी, कटनी की बालिकायें शामिल हुई। आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय हैण्ड बॉल कोच एचएस ढिल्लन, गिरीष कांत मिश्रा, संतोष राजपूत, मुकेश कुर्वेती, अनिल राजपूत दिव्या नायर, संदीप बैरागी, शोभना कछवाह, सोनम कछवाह, ब्रजमी बैरागी, शेजल पासी, प्रखर पटेल, अभिषेक यादव सहित अन्य जिलों के ऑफिसर उपस्थित रहे। आयोजन में खिलाडिय़ों का परिचय विधायक प्रतिनिधी शंकर माखिजा ने प्राप्त किया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.