धरमकुआं से धारना रोड पर चलना हुआ दुष्कर
(ब्यूरो कार्यालय)
धराना (साई)। अधूरी सड़कें लोगों के लिए बारिश में भारी मुसीबत बन गई। इसका ताजा मामला धरमकुंआ से धारना रोड में देखा जा सकता है। जिस कंपनी को काम दिया गया था उसने बीच में ही काम छोड़ दिया। अब शेष भाग में अधूरी रोड लोगों के लिए मुसीबत बन गई।
कंपनी ने निर्माण के लिए सड़क पर मिट्टी डाली थी अब बारिश में वह दलदल में तब्दील हो गई। यहां से वाहन गुजारना किसी एडवेंचर गेम से कम नहीं। थोड़ी से गलती भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
पड़ रहा पैदल चलकर जाना : क्षेत्र के रहने वाले सुनील श्रीवास, देवीसिंह राहंगडाले व दिनेश वाडिवा समेत अन्य ने बताया कि धरमकुआ से दौंदीवाड़ा के पास सड़क नहीं बनी। वहां पर पहले मिट्टी डाली गई थी। बारिश से वह दलदल में तब्दील हो गई। बाइक फंस जाती हैं और बड़े वाहन मुश्किल से निकल पाते हैं। पैदल जाने वाले सड़क के किनारे से किसी तरह निकलते हैं।
अधूरी सड़क से भी मुश्किलें : धारना से आष्टा तक कंपनी ने रोड अधूरी बनाई है। इसमें एक तरफ ही रोड बनाई गई है। सीसी रोड में की उंचाई अधिक होने से दूसरी कधाी रोड में वाहन उतार तो लिया जाता है लेकिन उसमें गाड़ी ले जाना किसी खतरे से कम नहीं होता। वहीं साइड सोल्डर भी नहीं भरे गए। लोगों ने जल्द से जल्द रोड सुधारने की मांग की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.