(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। फिल्म जन्नत की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta)के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों की मानें को एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन एक्ट्रेस सुरक्षित है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल अकाउंट से किया है।
घटना की जानकारी देते हुए ईशा गुप्ता ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से मदद की गुहार लगाई है। ईशा ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की और बताया कि एक कार ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है और उनकी गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई है। ईशा ने ट्विटर पर उस कार की फोटो भी शेयर की है जिसमें उसका नंबर प्लेट साफ दिखाई देता है। ईशा ने बताया कि ये हादसा मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital, Mumbai) के बाहर हुआ।
ईशा के इस ट्वीट पर फौरन जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले का संज्ञान ले लिया है और घटना की पूरी जानकारी भी शेयर करने को कहा है। मुंबई पुलिस द्वारा मिली तत्काल मदद से खुश ईशा ने ट्विटर पर उनका धन्यवाद भी किया। ईशा ने ट्विटर पर लिखा कि धन्यवाद मुंबई पुलिस. आपने फौरन मेरी मदद की।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.