(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक हैपी कपल के साथ ही हैपी फैमिली के गोल्स भी देते दिखाई देते हैं। इस जोड़ी की शादी को 12 साल हो चुके हैं और इनका एक-दूसरे के लिए प्यार अभी भी देखते ही बनता है।
इनकी शादी के 12 साल बाद आज सोशल मीडिया पर अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की कुछ अनदेखी फोटो सामने आई हैं, जिसे फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
बता दें कि अबु जानी और संदीप खोसला बच्चेन परिवार के पसंदीदा डिजाइनर हैं और वह अक्सैर उन्हींन के डिजाइनर कपड़ों में नजर आते हैं। अभिषेक की शादी में भी इन डिजाइनर्स के ही कपड़े पहन कर बच्चन परिवार अपनी खुशियां सेलिब्रेट किया था। इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर आज देखी जा रही है और पसंद भी की जा रही है।
आपको बात दें कि ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी धूमधाम से की थी लेकिन इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था। शादी में परिवार वाले और इनके करीबी लोग ही मौजूद थे। साथ ही इस शादी की ना कोई कवरेज आई औऱ ना ही इसे टीवी पर दिखाया गया था। अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे लेकिन फैंस की ये विश अबु जानी और संदीप खोसला ने लंबे समय बाद पूरा कर दिया है।
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की फोटो देखकर आपके मन ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर इनते समय बाद इन डिजाइनर्स शादी की फोटोज क्यों शेयर किए तो आपको बता दें कि इस डिजाइनर की जोड़ी ने आज अपने 33 साल पूरे किए हैं और उसी का यह जश्न मना रहे हैं और यही कारण है कि इन्होंने अपनी यादें ताजा करने के लिए इंस्टानग्राम पर अभिषेक-ऐश्वणया की शादी की यह अनदेखी तस्वीकरें शेयर की हैं। इनमें एक तस्वीर में जहां अभिषेक दुल्हाह बने नजर आ रहे हैं तो वहीं एक तस्वीीर में अभिषेक और ऐश्वगर्या साथ नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में आप अभिषेक-एश्वर्या की शादी के दौरान होनेवाले कई कार्यक्रमों जैसे संगीत सेरेमनी , हल्दी, विदाई, इ्त्यादि शामिल है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे संगीत कार्यक्रम में अमिताभ बच्च,न और जया बच्चरन कपल डांस किया था। दूसरी तस्वीर में जया बच्चअन शादी की रस्मोंर को निभा रही हैं और अभिषेक सेहरा लगाये बैठे हैं। इस रस्म् के दौरान परिवार के बाकी लोग भी आसपास खड़े हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.