पांच खिलाड़ी संभाग स्तरीय कबड्डी के लिए चयनित

 

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुलताई (साई)। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद के हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें से 5 खिलाडिय़ों का चयन संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

चयनित खिलाड़ी हरदा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। स्कूल के प्राचार्य एसएल नागले ने बताया कि गुरूवार को बैतूल में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मासोद के बच्चों ने भी हिस्सा लिया था।

जहां पर 19 वर्ष आयु वर्ग में हर्षल अशोक सिंह, नम्रता साहू,रमयन्ती सालकराम, रामकली गोमा एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में अंकुश मनोहर का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खिलाडिय़ों के चयन पर सभी ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.