हर्षोल्ला से मनाई गई जन्माष्टमी

 

(अवनीश बरमैया)

बंडोल (साई)। सरस्वती शिशु मंदिर बंडोल में कन्हैया का जन्म दिवस परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

छात्र-छात्राओं ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा में मनमोहक झांकी प्रस्तुत की, सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा राधाकृष्ण भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई और साथ ही ग्रामीण महिलाओं के द्वारा एवं स्कूल की आचार्यों के द्वारा झांकियों में राधा कृष्ण के रूप में सजे बच्चो की आरती कर तिलक वंदन किया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण कर कर सभी छोटे बच्चों को दूध दही के सेवन करवाया गया कार्यक्रम को नई गति प्रदान करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई और बच्चों को प्रथम द्वितीय का पुरुस्कार दिया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष आयुष चौहान द्वारा बताया गया की सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का प्रमुख उद्देश समाज में नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रखना और समाज में देश के प्रति जागरूकता फैलाना है। विद्यालय का मकसद पैसे कमाना या शिक्षा का बाजारीकरण करना नहीं हमारा प्रमुख देश शिक्षा गांव गांव घर घर पहुंचे यह प्रमुख उद्देश्य है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार, ग्राम भारती जिला सचिव मोहन सिंह बघेल, महेश प्रसाद साहू, तीरथ प्रसाद उपाध्याय, रंजन सिंह बघेल, चूरामन बहेश्वर, प्रताप सिंह परते, आदित्य बरमैया, ब्लॉक संयोजक मोहित नगर, अध्यक्ष बन्डोल एवं पालक बंधु एवं कार्यक्रम प्रभारी एवं समस्त स्टॉप इत्यादि सभी लोगो का सराहनीय योगदान रहा एवं उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.