(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। बतौर रविशंकर भलावी तीन बार के प्रयास के बाद यह सफलता मिली है। मेरे इस सफलता में मां-बाप के अलावा चेचेर भाई यशवंत शरण सिंह उइके और प्रदीप मरावी (दोनों शिक्षक) का विशेष योगदान है। दोनों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है। बताया कि मेरे भाई और परिजन शुरू से ही मेरे लिए कुछ अलग सोचते थे।
उन्होंने बताया कि आधुनिकता के दौैर में युवाओं का मेडिकल और इंजीनियरिंग के तरफ बढ़ते रूझान के बीच स्कूल की पढ़ाई उत्कृष्ट विद्यालय छपारा में करने के बाद मुझे चचेरे भाइयों ने सिविल जज बनने की सलाह दी। इकलौता पुत्र के बावजूद शिक्षक पिता ने मुझे इंदौर में कॉलेज व कानून की पढ़ाई के लिए भेजा।
आपने बताया किपढ़ाई पूरी करने के बाद मैं वहीं पर तैयारी शुरू कर दिया। रविशंकर की सफलता पर सबसे अधिक खुशी उसके मां-बाप को है। रविशंकर के पिता शुरू से ही बेटे को बड़े ओहदे पर देखना चाहते थे। रविशंकर ने उनका यह सपना पूरा कर दिया। रविशंकर की दो बहने हैं। मां सावित्री भलावी गृहिणी है।
पिता ने मेरे ऊपर बहुत भरोसा किया। उन्होंने मुझे पूरी छूट दी। उन्होंने मेरे कैरियर को लेकर भी कभी दबाव नहीं बनाया। उनका कहना था कि मैं जो चाहू करूं, वे मेरा सहयोग करेंगे। आज मैं उनके भरोसे पर मैं खरा उतरा हूं। यह मेरे लिए गौरान्वित होने का क्षण है।
रविशंकर भलावी,
चयनित सिविल जज.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.