महर्षि विद्या मंदिर में मनाई गई जन्माष्टमी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। श्रीकृष्ण की आराधना से मानव जीवन की कई मुश्किलों का अंत हो जाता है जब भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर अवतरण हुआ तो उन्होंने अपने भक्तों के कष्टों का हर तरह से निवारण किया। उक्त उदगार प्राचार्य अशोक डहेरिया ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि मानव मात्र के दुखों को दूर करने के लिये श्रीकृष्ण ने दुष्टों का संहार किया और जगत कल्याण के लिये कभी शस्त्र उठाकर तो कभी निःशस्त्र रहरक आसुरी शक्तियों को काल कवलित किया। भगवान श्रीकृष्ण की आराधना किसी भी तरह से की जाये वह फलदायी होती है। श्री मदभागवत, गीता, मधुराष्टक और ऐसे कई श्लोकों के जरिये श्रीकृष्ण की उपासना कुछ खास श्लोकों से करने से धन, धान्य की वृद्धि होती है, मनोकामना पूरी होती है और जीवन के कष्टों का अंत होता है।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में धूमधाम से भव्य कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर आशीष सक्सेना, प्राचार्य अशोक डहेरिया तथा अतिथि मनीष भौसले शामिल हुये। इस अवसर में विभिन्न रंग में रंगे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राधाकृष्ण की झांकी सजाई गई तथा फ्रैन्सी ड्रेस का आयोजन किया बच्चों द्वारा कृष्ण भजन का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.