(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्डरी परीक्षा 2019 – 2020 के परीक्षा आवेदन पत्र समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में मण्डल प्रतिनिधि द्वारा जमा किया जायेगा।
इसके तहत 29 अगस्त को विकासखण्ड घंसौर, धनौरा,छपारा एवं लखनादौन के तथा 30 अगस्त को सिवनी, बरघाट, केवलारी व कुरई विकासखण्ड के शासकीय, अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा आवेदन जमा होंगे। समन्वयक संस्था प्राचार्य डॉ. आर. पी. बोरकर ने कहा कि शासकीय, अशासकीय शाला के प्राचार्य परीक्षावार लिफाफे तैयार करें।
शाला के बोर्ड परीक्षा प्रभारी पीपी पाण्डे ने बताया कि परीक्षा सामग्री में लिफाफा क्रमांक-1 नामीनल चेक लिस्ट की दो प्रतियां, कियोक्स की भुगतान रसीद की हार्डकापी, प्रत्येक परीक्षार्थी की भुगतान रसीद की हार्डकापी के साथ कक्षा-10 वीं हेतु कक्षा-8 वीं,9 वीं की अंकसूची एवं नामांकन की परीक्षार्थी एवं प्राचार्य द्वारा प्रमाणित छायाप्रति तथा कक्षा-12 वीं हेतु कक्षा-10 वीं, 11 वीं की अंकसूची की परीक्षार्थी एवं प्राचार्य द्वारा प्रमाणित छायाप्रति तथा कवरिंग लेटर. लिफाफा-2 शुल्क छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य छूट, आय एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति एवं सूची सहित पृथक-पृथक परीक्षावार. लिफाफा-3 में 10 वीं 12 वीं के पंजीकृत असंगठित श्रमिक संबंल योजना परीक्षा शुल्क छूट वाले परीक्षार्थियों की सूची, लिफाफा-4 में ग्राहयता प्रकरण,भुगतान रसीद की दो हार्डकापी, अंकसूची, टी.सी. की दो प्रमाणित छायाप्रति, माईग्रेशन की मूल प्रति एवं दो छायाप्रति, लिफाफा-5 में विषय परिवर्तन प्रकरण नेफटी की रसीद सहित, लिफाफा-6 में विषयवार सं या पत्रक कवरिंग लेटर के साथ. लिफाफा-7 में कक्षा-9 वीं नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों की कियोक्स की भुगतान रसीद की हार्डकापी, फोटोयुक्त नामांकन नामीनल लिस्ट, अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की ऑनलाईन प्रवेश सूची, लिफाफा-8 में कक्षा-9 वीं की संबंल योजना के अंतर्गत नामांकन शुल्क छूट वाले विद्यार्थियों की सूची, प्रमाण पत्र एवं समग्र आईडी की प्रमाणित छायाप्रति, लिफाफा-9 में कक्षा-11 वीं की नवीन प्रवेशित एवं अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रवेश सूची कवरिंग लेटर के साथ जमा करना है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.