खुशी या तनाव, स्वयं करें चुनाव    कार्यक्रम आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय माउण्ट आबू में स्थापित स्प्रीचुअल एप्लीकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर (स्पार्क) के समूह संचालक वरिष्ठ राजयोगी सूरज का नगरागमन 27 अगस्त को हो रहा हैं। वे ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवा केन्द्र द्वारा स्मृति लॉन में संध्या 05ः30 बजे आयोजित खुशी या तनाव, स्वयं करें चुनाव विषय पर अपने विचार रखेंगे।

इस अवसर पर चिंतन को सर्वश्रेष्ठ दिशा प्रदान करने की सहज युक्तियां, सफलता के माार्ग में आने वाली बाधाओं से मुक्ति, सर्व समस्याओं का समाधान, अपने अंदर सुशुप्त शक्तियों की जागृति आदि विषयों पर भी विस्तृत रुप से अपने विचार रखेंगे।

वर्तमान में राजयोगी सूरज भाई ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा संचालित एकेडमी फॉर ए बेटर वर्ल्ड ज्ञान सरोवर (माउण्ट आबू) में वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक के रुप में आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा प्रदान कर रहे है, साथ ही साथ आप राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के एजूकेशन विंग सक्रिय सदस्य भी है।

आप संकल्प शक्ति के प्रयोग द्वारा जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान एवं राजयोग के प्रयोग द्वारा व्याधियों पर विजय आदि विषयों पर भी बड़े ही युक्तियुक्त तरीके से अपने विचार रखते है। आप अपने आध्यात्मिक जीवन में संचित असीम ईश्वरीय ज्ञान बल और तपोबल से सारे विश्व को आलोकित किया है।

आप ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान माउण्ट आबू द्वारा संचालित पीस ऑफ माइन्ड चैनल में समाधान कार्यक्रम के माध्यम से विचारों को सकारात्मक एवं शक्तिशाली बनाने के विभिन्न तरीके बताते है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन उक्त चैनल पर प्रातः 9.15 बजे से देखा जा सकता है। आप राजयोग की अमृतधारा जन-जन तक पहुॅचाने हेतु आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, फिजी एवं अफ्रीका आदि अनेकों देशों में ईश्वरीय सेवा प्रदान कर चुके है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.