दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित
(ब्यूरो कार्यालय)
रतलाम (सार्इ)। प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भारी बारिश का दौर जारी है। रतलाम में रात से हो रही तेज बारिश से पटरियों पर पानी भर गया है। जिससे दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित हो गया। रतलाम रेलवे स्टेशन पर पानी भर जाने की वजह से जनता एक्सप्रेस को आउटर पर रोकना पड़ा।
शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है। रतलाम के आसपास भारी बारिश के कारण रेल ट्रैक पर पानी आने से मुंबई साइड से आने वाली गाड़ी कुछ विलंब से आई हैं। पुणे इंदौर करीब डेढ़ घंटा लेट आई है, अवंतिका एक्सप्रेस 2 घंटा लेट चल रही है। ओवर्नाइट एक्सप्रेस करीब 3 घंटा लेट और दिल्ली सराय रोहिल्ला से बाया जयपुर आने वाली ट्रेन करीब 2 घंटा लेट चल रही है तथा कोचुवेली एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
उधर भारी बारिश की वजह से मंदसौर में शिवना नदी का जल स्तर बढ़ गया है और यह पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गई है। गर्भगृह में मूर्ति के नीचे के चार मुंखों से ऊपर पानी पहुंच गया है। गांधीसागर के 2 छोटे गेट और खोले जाएंगे, इससे एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। मंदसौर में शिवना नदी पर बने कालाभाटा डेम के पांच गेट 8 फीट तक खोले गए हैं।
गांधीसागर बांध का जलस्तर 1310 फीट पर पहुंचने के साथ ही पानी की आवक को देखते हुए मंगलवार सुबह पांच बजे बांध के तीन छोटे स्लूज गेट खोले गए, इससे 58095 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गेट खोलने से पहले प्रभावित होने वाले क्षेत्रों सहित राणाप्रताप सागर रावतभाटा, कोटा बैराज कोटा को भी अलर्ट जारी किया गया है। खरगोन और इंदौर में भी रात से ही लगातार बारिश हो रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.