(ब्यूरो कार्यालय)
छिंदवाडा (सार्इ)। जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन पर सोमवार दोपहर में करीब 3 बजे अचानक पथराव हो गया। इससे वाहन के अंदर बैठीं पंचायत अध्यक्ष बाल-बाल बचीं। हालांकि पथराव के चलते वाहन का कांच फूट गया। मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। जो मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय आई थीं। कार्यालय में कार्य करने के बाद जब दोपहर में करीब 3 बजे घर लौट रही थीं तभी उन्होंने वाहन को एमएलबी स्कूल के पास से होकर गुजरने वाली सड़क पर रुकवाया। जहां से अध्यक्ष कांता ठाकुर को फल लेना था।
इस बीच फल की दुकान के पास मौजूद एक महिला ने अचानक ही बगैर किसी कारण के वाहन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। लगातार पत्थर के चलते गाड़ी के कांच टूट गए। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पत्थर और कांच से बाल-बाल बच गईं। दरअसल वाहन के कांच में परदा लगा होने के कारण पत्थर पर्दे में फंस गया।
इससे पत्थर और कांच जिला पंचायत अध्यक्ष तक नहीं पहुंच पाया। मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर एसआई प्रीति मिश्रा टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं और महिला को हिरासत में लिया गया। हिरासत में ली गई महिला मानसिक रूप से परेशान से है। मामले की कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.