समस्याओं से जूझ रहा सरपंच का वार्ड
(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। ग्राम पंचायत छपारा में सरपंच के वार्ड में ही नाली का अभाव है। नाली निर्माण नहीं होने से गंदगी का आलम है।
वार्डवासियों ने बताया कि सबसे बुरी स्थिति काली मंदिर के सामने से गुजरने वाली सड़क की है, जहां बारिश होने से पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है। जिससे पूरी गंदगी सड़क में सराबोर देखी जा सकती है। इसी मार्ग से स्कूली विद्यार्थी कॉलेज जाने वाले जाते आते हैं। जो सबसे व्यस्ततम मार्ग कहलाता है।
संजय कॉलोनी से माता मोहल्ला होकर तकिया वार्ड पहुंचने वाला मार्ग है। वार्डवासियों ने बताया कि यहां से सभी सरपंच चुने गए लेकिन उन्होंने इस वार्ड के विकास कार्य के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया। जिस स्थान के करीब नाली निर्माण किया जाना है वहां हर वर्ष दुर्गा मां काली का पंडाल लगाया जाता है इतना ही नहीं इसी स्थान पर गणेश उत्सव का पंडाल लगाकर प्रतिमा भी रखी जाती है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे स्थान पर शीघ्र ही पक्की नाली का निर्माण कार्य पूर्ण कर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाई जाए।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.