(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। विकासखण्ड घंसौर अंतर्गत ग्राम किंदरई में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर ग्रामवासियों ने शैला नृत्य किया।
ग्रामवासियों ने बताया कि यहां दो गांव के शैला नृत्य करने वालों की टीम बुलाई गई थी। ग्राम पीपरडोला ग्राम पंचायत धूमामाल और दूसरा गांव बुढऩा ग्राम पंचायत किंदरई इन दो गांव के ग्रामीणों ने खुबसूरत तरीके से शैला नृत्य करके सभी का मनमोह लिया। दोनों टीमों को पुरस्कार दिया गया।
5 thoughts on “दो गांव के लोगों ने किया मनमोहक शैला नृत्य”