(ब्यूरो कार्यालय)
आदेगाँव (साई)। नगर के बस स्टैण्ड क्षेत्र में स्थित मुरलीधर सोनी के मकान के बीच वाले हिस्से में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इससे आसपास रहने वाले वाशिंदों मे हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी। आग के धुंए को देखकर लोगांे ने श्री सोनी को खबर दी।
यह आग जिस मकान में लगी थी वह पूरी तरह खाली पड़ा हुआ था। उस मकान के उपरी हिस्से मे जहाँ पर आग लगी हुई थी वहाँ विद्युत कनेक्शन भी नहीं है, फिर भी आग मकान के बीचों बीच से ऊपरी हिस्से मंे ही लगी। आग से मकान के मलगे, लकड़ी व छप्पर जलकर खाक हो गये। मकान मालिक सहित क्षेत्रीय लोगों के लिये यह आश्चर्य का विषय ही बना हुआ है कि सुनसान मकान में आग कैसे लगी। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने घर में आग लगायी है।
बहरहाल, मोहल्ले वासियों के सहयोग से धधकती आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया। आग पर काबू पाये जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच पायी। इस घटना पर मकान मालिक श्री सोनी ने अज्ञात तत्वों के विरुद्ध आदेगाँव थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.