(ब्यूरो कार्यालय)
धूमा (साई)। शीतलामाई महाकाली महोत्सव समिति धूमा का महाकाली दशहरा 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे विसर्जन जुलूस के साथ आरंभ होगा।
दशहरा कार्यक्रम में इंडिया डान्स इंडिया जयपुर राजस्थानी डान्स गु्रप के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जायेगा। पंजाब से गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले दिलेर खालसा गु्रप (अखाड़ा) अपना करतब दिखायेंगे।
चल समारोह की शोभा बढ़ाने गोंदिया से श्याम बाबा बैण्ड अपनी धुन प्रस्तुत करेगा। जबलपुर से मलखम पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकार, अपनी प्रस्तुति देंगे। छत्तीसगढ़ से आदिवासी नृत्य व कला का प्रदर्शन करने 40 सदस्यीय दल अपनी प्रस्तुति देगा।
इसके अलावा महाराष्ट्र से आये कलाकरों द्वारा रंगारंग झाँकी, बंगाल से आये कलाकारों द्वारा शेर डान्स प्रस्तुत किया जायेगा। महाकाली के रथ के सामने सागर से आयी रमतुला बैण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी। इसी तरह अनेक जादूगर व आतिशबाजी की कला का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा।
महाकाली महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुदामा गुप्ता, संरक्षक संदीप शिवहरे ने बताया कि माता महाकाली का दशहरा शरद पूर्णिमा पर विगत 33 वर्षाें से भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस साल भी दशहरा में शामिल श्रद्धालुओं के लिये पुड़ी सब्जी, नाश्ता, चाय, प्रसाद, खीर, पुड़ी, चाट सहित अन्य खाद्य सामग्री का इंतजाम समिति की ओर किया गया है। दशहरा को भव्य बनाने में धूमा नगर के व्यापारी व आमजन भरपूर सहयोग दे रहे हैं। दशहरा समारोह में सभी विधायकों, जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.