कच्ची शराब : टूटा आबकारी का नज़ला

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आबकारी विभाग के अमले ने अलग – अलग स्थानों पर दबिश देकर कच्ची और देशी शराब के मामलों में कार्यवाही की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान एक लाख से अधिक की शराब और लाहन जप्त किया गया। इसमें से 2150 लीटर महुआ लाहन, 95 लीटर महुआ शराब और 18 पाव देशी मदिरा जप्त कर कुल 12 प्रकरण कायम किये गये। सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन ने बताया कि वृत्त दक्षिण के द्वारा ग्राम टिकारी और बटामा के जंगलों में दबिश दी गयी।

यहाँ पर लक्ष्मण पिता तीरसिंग कुमरे निवासी आगरी, संतलाल पिता भीमालाल कुमरे, चैनसिंग पिता सोहन लाल भोई निवासी बटामा, रमेश पिता मानेश्वर बट्टी निवासी टिकारी से दस-दस लीटर महुआ शराब जप्त की गयी। यहाँ से 950 लीटर महुआ लाहन नष्ट किया गया। दो प्रकरण अज्ञात के खिलाफ कायम किये गये।

यहाँ भी हुई कार्यवाही : वृत्त उत्तर ने ग्राम बेलगाँव और सेलुआ में दबिश दी। बेलगाँव के तालाब के पास 800 लीटर महुआ लाहन व 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर दो प्रकरण कायम किये गये। ग्राम सेलुआ के नाले में 400 लीटर महुआ लाहन और 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर एक प्रकरण कायम किया गया।

इसी तरह पिण्डरई में रतन लाल व कांती बाई के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। ग्राम खंूूट व बरघाट में दो प्रकरण कायम किये गये जिसमें 15 लीटर महुआ शराब व 18 पाव देसी मदिरा जप्त की गयी। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी हसन गोहिया आरक्षक किशोर गुप्ता, लेख सिंह टेकाम और विशाल चौबेकर शामिल रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.