(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। भारतीय किसान संघ ने रविवार को घोषणा की कि इस साल हुई अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने में हो रही देरी के विरोध में वह 15 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में धरना-प्रदर्शन करेगा।
मध्य प्रदेश भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, मध्य प्रदेश में इस साल हुई अतिवृष्टि से खरीफ की सभी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ किसानों पूरे खेत ही पानी में डूब गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिला एवं तहसील स्तर पर लाखों किसानों ने आंदोलन कर ज्ञापन दिये लेकिन शासन-प्रशासन ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि इससे मजबूर होकर भारतीय किसान संघ द्वारा 15 अक्टूबर को भोपाल में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। बसोतिया ने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने के साथ ही किसानों की माली हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दो लाख रूपये तक का कर्ज अविलंब माफ किया जाये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.