(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.एस.के. चिले के मार्गदर्शन में किया गया।
आयोजन में एकल शास्त्रीय गायन का आयोजन भी किया गया। एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य में राजस्थानी नृत्य का आयोजन भी किया गया। साहित्यिक विधा पर आधारित चित्रकला में छात्र – छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को लेकर आकर्षित करने वाली पेंटिंग्स के माध्यम से लोगों का ध्यान इस ओर खींचा। इसके अतिरिक्त नाटक मंचन का कार्यक्रम भी जनाकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर डॉ.सविता मसीह, डॉ.मानकचंद सनोडिया, श्री राहंगडाले सहित ज्योत्सना नावकर, सुनील कौशल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.