काँग्रेस ने बनायी समितियां

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगरीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जिला काँग्रेस के द्वारा सदस्यता अभियान, परिसीमन तथा प्रत्याशी चयन हेतु रणनीति बनाये जाने के लिये समिति गठित की गई है।

नगर पालिका सिवनी क्षेत्र हेतु गठित समिति में संयोजक इमरान पटेल, सदस्य आशुतोष वर्मा, श्रीमती नेहासिंह, प्रसन्न चंद मालू, मोहन सिंह चंदेल, मो.असलम खान, विजय चौरसिया, राजा बघेल, दिलीप बघेल, संजय भारद्वाज, श्रीमती गीता सिंह ठाकुर, यूसुफ पटेल, सोहेल पाशा, आनंद पंजवानी, प्रवेश बाबू भालोटिया, राजिक अकील, श्रीमति तृप्ति नामदेव, श्रीमति अल्पना राणा, पंकज शर्मा, के.के. कुशराम, संतकुमार डहेरिया, योगेन्द्र सोनी, सुनील अग्रवाल, अशोक चौबे, प्रदीप राय, अजय मानाठाकुर, सुमित मिश्रा, रमनलाल यादव, गोविन्द कश्यप, विष्णु करोसिया, चंदनसिंह खताबिया एवं समिति में काँग्रेस पक्ष के सभी पार्षद पदेन सदस्य रहेंगे।

इसी प्रकार बरघाट के नगर पंचायत क्षेत्र हेतु गठित समिति के संयोजक टेकचंद बोपचे, सदस्य अनिल सिंह ठाकुर, डोमन जायसवाल, संतोष डहाटे, हर्ष गुप्ता, अजय सूर्यवंशी, अनिल राहंगडाले, विवेक गुप्ता, अविनाश मालवी, तेज सिंह बोपचे, राहुल उईके, लक्ष्मण धुर्वे, प्रसन्न गजभिये, बबलू यूसुफ खान, पप्पू मालवी, राजा निर्मलकर, सोनू लाल कुमरे, कुँवर सिंह राजपूत, जाहिद खान, सुनील अवधवाल, सुमित विश्वास, संजय विश्वकर्मा, सुभाष चौधरी, दिनेश पटले, विष्णु ठाकुर, प्रकाश पंचभाई, राजेश लांजेवार की नियुक्ति की गई है। काँग्रेस पक्ष के सभी पार्षद इस समिति के पदेन सदस्य रहेंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.