आज गणेश मंदिर में मनेगा करवा चौथ

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। छिंदवाड़ा चौक स्थित नगर के प्रतिष्ठित गणेश मंदिर में करवा चौथ के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

गुरुवार 17 अक्टूबर को इस वर्ष पड़ने वाले करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व है क्योंकि 25 वर्षों के पश्चात महा संयोग से रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा का उदय होगा अतः ऐसे दुर्लभ महायोग के साथ पड़ने वाले करवा चौथ व्रत का विशेष फल वाला माना जाता है।

इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी हरि कुमार तिवारी ने बताया कि, 17 अक्टूबर को प्रातः साढ़े 07 बजे भगवान श्री गणेश एवं माता रिद्धि सिद्धि का पूजन अर्चन एवं श्रृंगार के साथ ही व्रत का संकल्प लिया जायेगा। दोपहर 03 बजे से हवन एवं पूजन का कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रमों की कड़ी मे रात्रि 08 बजे आरती संपन्न होगी। रात्रि 0825 बजे चंद्र दर्शन कर चंद्र को अर्ध्य दिया जायेगा। तत्पश्चात रात्रि साढ़े 08 बजे दीपदान का भव्य कार्यक्रम रखा गया है जिसमें समस्त भक्तजन सामूहिक रूप से दीपदान के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। रात्रि साढ़े 09 बजे सौभाग्य चूड़ियों का वितरण किया जायेगा।

इस पावन अवसर पर मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गयी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.