सड़कों में उड़ रहे धूल के कणों से वाहन चालक हो रहे परेशान
(सादिक खान)
सिवनी (साई)। शहर के अंदर के कमोबेश हर मार्ग विशेषकर मॉडल रोड पर उड़ने वाली धूल के कारण लोगों की आँखों की शामत आयी हुई है। बारिश के बाद पड़ रही तेज धूप और चलने वाली हवा के कारण धूल और रेत के कण लोगों को परेशान कर रहे हैं।
शहर की सड़कें, इनके आसपास रहने वाले रहवासियों और दुकानदार, मौसम खुलने के बाद उड़ रही धूल और रेत के कणों से परेशान नज़र आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिन भर उड़ती धूल के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा मुसीबत तो श्वास और दमा के मरीज़ों को होती है।
दिन भर सड़कों का सीना चीरते हुए चलने वाली यात्री बस, भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों के पीछे चलने वाले लोगों को धूल के कण बुरी तरह चुभते नज़र आते हैं। लोगों ने यह भी कहा कि नगर पालिका अगर सड़कों से धूल मिट्टी, रेत के कण की सफाई नहीं करवा सकती है तो कम से कम सुबह और शाम को सड़कों पर पानी का छिड़काव ही करवा दे ताकि धूल, मिट्टी से मुक्ति मिल सके।
शहर के निवासियों का कहना है कि बारिश के थमने के बाद आँखों में जलन की शिकायत आम हो गयी है। पहले तो इसका कारण समझ में नहीं आया पर अब लगता है कि हवा में उड़ते धूल और रेत के कणों के कारण ही आँखों में जलन हो रही है। लोगों का कहना है कि उनकी आँखों में जलन के साथ ही पानी भी आ रहा है। इसके अलावा गले में खराश भी महसूस हो रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.