(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को 2020-21 सत्र में वितरित होने वाली पुस्तकों की छपाई के टेंडर की एक बार फिर समय अवधि बढ़ा दी गई है। पंद्रह दिनों के भीतर तीसरी बार टेंडर की तारीख निर्धारित की गई जिसके लिए समाचार पत्रों में कोई विज्ञापन तक जारी नहीं किया गया। तारीख आगे बढ़ाने के पहले तक 27 इच्छुक संस्थानों ने निविदाएं जमा करा दी थीं मगर उनकी टेक्निकल विड तक नहीं खोली गई।
मप्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए हर सत्र में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम पाठ्य पुस्तकों की छपाई कराता है। 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए करीब 20 करोड़ की पुस्तकों की छपाई होना है। इसके लिए पाठ्य पुस्तक निगम ने मप्र लघु उद्योग निगम के माध्यम से प्रिंटर्स की निविदाओं का आमंत्रण करने का फैसला किया।
लघु उद्योग निगम द्वारा ई-प्रिक्योरमेंट वेबपोर्टल पर इच्छुक प्रिंटर्स से टेंडर बुलाए थे जो 10 अक्टूबर तक फाइनल हो जाने थे। मगर लघु उद्योग निगम ने अब तक इन टेंडर के लिए दो बार तारीख को आगे बढ़ाकर 23 अक्टूबर को तीसरी तारीख तक निविदाएं आमंत्रित करने का फैसला किया है।
बताया जाता है कि पाठ्य पुस्तक निगम ने छपाई के टेंडर लघु उद्योग निगम के माध्यम से बुलाए थे जिसमें विज्ञापन के माध्यम से दस अक्टूबर अंतिम तारीख दी गई थी। इसके बाद जब ई-प्रिक्योरमेंट वेबपोर्टल पर इच्छुक संस्थानों के टेंडर आवेदन भरने में शिकायतें आई तो इसकी तारीख 16 अक्टूबर कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक दूसरी अंतिम तारीख तक 27 संस्थानों द्वारा निविदाएं जमा कर दी गईं लेकिन इसके बाद फिर अंतिम तारीख बढ़ाते हुए 23 अक्टूबर तक टेंडर जमा करने की सूचना वेबपोर्टल पर दे दी गई। 16 अक्टूबर की तारीख को आगे बढ़ाने के पहले मप्र सहित कुछ अन्य स्थानों के 27 प्रिंटर्स के आवेदन लघु उद्योग निगम में जमा हो चुके थे लेकिन उनकी टेक्निकल विड नहीं खोली गई।
निविदा जारी करने के लिए एक बार विज्ञापन देने के बाद अगर तारीख आगे बढ़ाई जाती है फिर विज्ञापन की आवश्यकता नहीं होती। पाठ्य पुस्तक निगम की किताब छपाई का टेंडर पोर्टल में खराबी के कारण आगे बढ़ाया गया।
पंकज जैन,
एमडी,
मप्र लघु उद्योग निगम.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.