पुलिस भी नाकाम दिख रही लगाम लगाने में!
(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। उड़ता पंजाब की तर्ज पर घंसौर में भी युवा नशे और जुए सट्टे की जद में दिखायी दे रहा है। युवाओं को नशे की सामग्री आसानी से उपलब्ध है तो जुए और सट्टे में भी युवा दांव लगाते हुए सहज रूप से ही दिख जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर क्षेत्र में गाँव – गाँव में अवैध रूप से शराब बेचे जाने का काम बेखौफ जारी है। आबकारी विभाग के द्वारा महज कच्ची शराब या लहान की यदा कदा जप्ति बनायी जाकर अपने कर्त्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है, पर इस क्षेत्र में गाँव – गाँव बिक रही देशी और अंग्रेजी शराब पर अब तक अंकुश लगाने में आबकारी विभाग नाकाम ही साबित हुआ है।
पिछले कुछ सालों से घंसौर के शिकारा क्षेत्र में घटी घटनाओं की जड़ में कहीं न कहीं नशे का कारोबार भी दोषी माना जा सकता है। इसके अलावा जगह – जगह जमने वाली जुए की फड़ें और सरेआम लिखी जाने वाली सट्टे की पट्टियों को देखकर लगता है कि इसमें संलिप्त लोगों के मानस पटल पर पुलिस का खौफ नहीं रह गया है।
कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि घंसौर के पुलिस थाने से महज चंद कदम दूरी पर गांजे और अफीम जैसे नशे की सामग्री के साथ ही साथ स्मेक की उपलब्धता भी आसानी से हो जाती है। इसके साथ ही साथ शहर के मुख्य चौराहों पर चाय पान के टपरों पर सट्टे का कारोबार जारी है। कहा तो यहाँ तक भी जा रहा है कि धनौरा और लखनादौन के कुछ नामी गिरामी सटोरियों के द्वारा घंसौर क्षेत्र में सट्टे का करोबार करवाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.