गोदाम में बिना लाइसेंस भर रखे थे पटाखे

 

 

 

 

पुलिस-प्रशासन ने किए जब्त

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। शहर के पालदा क्षेत्र में खंडेलवाल कंपाउंड स्थित पटाखा गोदाम में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम छापामार कार्रवाई की। यहां बिना लाइसेंस गोदाम में पटाखों का भंडारण किया हुआ था। अधिकारियों ने गोदाम सील कर पटाखों के अवैध भंडारण का पंचनामा बनाकर मामला एडीएम को सौंप दिया।

भंवरकुआं पुलिस को शिकायत मिली थी कि खंडेलवाल कंपाउंड में किशन उर्फ कृष्णपाल पिता सीताराम खंडेलवाल और उनके दो भाई अशोक व रामबाबू ने बिना लाइसेंस लिए बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर रखा है। पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर बीके गोयल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव, आरआई और पटवारी भी पहुंच गए।

खंडेलवाल ने सफाई में बताया कि हमने लाइसेंस के लिए एसडीएम को आवेदन कर रखा है, लेकिन अभी तक लाइसेंस नहीं मिल पाया। अधिकारियों ने कहा कि जब लाइसेंस नहीं मिला तो पहले से पटाखों का भंडारण क्यों कर लिया। प्रशासन ने विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण बनाकर पूरा मामला एडीएम बीबीएस तोमर को सौंप दिया। गौरतलब है कि दीपावली के कारण कुछ कारोबारी पटाखों का भंडारण कर रहे हैं। प्रशासन 25 अक्टूबर से कुछ निर्धारित स्थलों पर पटाखे की अस्थायी दुकानें लगाने के लिए लाइसेंस जारी कर रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.