(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि प्रतिबंध कबतक लागू रहेंगे? कोर्ट ने इसका जवाब मांगते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 नवंबर तय की है। साथ ही टॉप कोर्ट ने कहा कि लगे प्रतिबंधों को टाइम-टाइम पर रिव्यू करना चाहिए।
आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू कश्मीर में विभिन्न प्रतिबंध लगाए गए थे। इसको चुनौती देते हुए सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, ‘कब तक आप यह प्रतिबंध लागू रखेंगे? दो महीने बीत चुके हैं। हमें एक निश्चित समय दें और कोई दूसरा विकल्प भी तलाशें।‘
देशहित में पाबंदी लगाएं, लेकिन रिव्यू भी हों
मामले की सुनवाई जस्टिस एन वी रमन्ना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं, लेकिन उन्हें वक्त-वक्त पर रिव्यू करना होगा। इसपर केंद्र सरकार की तरफ से पेश सलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि लगाईं गईं पाबंदियों का डेली रिव्यू होता है। उन्होंने बताया कि 99 प्रतिशत इलाके पर फिलहाल कोई पाबंदी है भी नहीं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.