चैंपियन ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगिता
(खेल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिला फुटबाल संघ सिवनी के द्वारा सिवनी स्थित स्टेडियम में आयोजित करवायी जा रही जिला स्तरीय चैंपियन ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्रहस्पतिवार को आज़ाद क्लब एवं पेंथर क्लब के मध्य मुकाबला खेला गया।
रोमांचकारी खेले गये इस मैच में पेंथर क्लब ने मध्यान्तर के पूर्व 01 गोल मारकर बढ़त बना ली। मध्यान्तर के पश्चात आज़ाद क्लब ने सम्हलकर खेलना प्रारंभ किया और एक के बाद एक दो गोल दागकर मैच अपने कब्जे में ले लिया। आज़ाद क्लब की ओर से आशीष तिवारी एवं नितेश नाविक ने 01-01 गोल किया जबकि पेंथर क्लब की ओर से एक गोल अमर ने किया। इस मैच के निर्णायक मनीष कमलेश थे जबकि सहायक निर्णायक के रूप में तबरेज खान एवं सर्जिल खान रहे।
शुक्रवार के मैच : शुक्रवार 25 अक्टूबर को इस स्पर्धा में दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच रब्बानी क्लब एवं स्टार इलेवन के मध्य ढाई बजे से तथा द्वितीय मैच वसीम इलेवन एवं इलेवन स्टार के मध्य 04 बजे से खेला जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.