भाजपा पर भारी पड़े कमलनाथ

 

 

 

 

10 महीने बाद कांग्रेस सरकार को मिला पूर्ण बहुमत, बीजेपी के दावे फेल

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के जीत के साथ ही कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है। झाबुआ उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था।

इस चुनाव में कांग्रेस ने जहां अपने 10 महीने के कार्यकाल के काम को मुद्दा बनाया है वहीं, भाजपा ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था। 21 अक्टूबर को इस सीट पर वोटिंग हुई थी वहीं, कांग्रेस की जीत के साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है।

विधानसभा की मौजूदा स्थिति

2018 में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए थे। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस को सबसे ज्यादा 114 सीटों पर जीत मिली थी जबकि भाजपा को 109 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस की सरकार को बसपा, सपा और निर्दलीयों के सहारे सत्ता में काबिज है।

10 महीने बाद मिला पूर्ण बहुमत

कांग्रेस के 114 विधायक हैं ऐसे में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने मंत्रिमंडल में एक निर्दलीय प्रदीप जायसवाल को मंत्रालय देकर अपने सीट 115 तक कर ली थीं। अब कांतिलाल भूरिया की जीत के साथ ही कांग्रेस के पास 116 सीटें हो गई हैं। 230 सीटों वाली विधानसभा सीट में पूर्ण बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है।

सीएम ने संभाला था मोर्चा

मध्यप्रदेश की झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से खुद सीएम कमल नाथ ने मोर्चा संभाला था। सीएम कमल नाथ ने कांतिलाल भूरिया के समर्थन में तीन सभाएं की थीं, जबकि उनक 12 मंत्री लगातार झाबुआ दौरे पर थे और कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब 7 दिनों तक भानू भूरिया के समर्थन में जन सभाएं की थीं। शिवराज के अलावा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और अध्यक्ष राकेश सिंह ने मोर्चा संभाला था।

भाजपा कर रही थी सरकार गिराने का दावा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा के कई नेता लगातार दावे कर रहे थे। झाबुआ उपचुनाव के दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि अगर झाबुआ में भाजपा की जीत होती है तो हम मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.