चिटफंड कंपनियों पर कसे शिंकजा

 

 

 

 

 

 

गृह विभाग के प्रमुख सचिव ने की समीक्षा

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश में कम समय में पैसों को दोगुना करने का लालच देकर गरीब लोगों को ठगने वाली चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसा जाए। यह बात गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने शुक्रवार को मंत्रालय में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कही।

इस बैठक में पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रदेश में अब तक 44 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बैठक में मनी लॉघ्ड्रिंग और टैक्स चोरी में लिप्त 9 कम्पंनियों पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी पुलिस अफसरों ने जानकारी दी।

प्रमुख सचिव गृह एसएन मिश्रा ने कहा है कि जनता से अवैध रूप से धन संग्रहण करने तथा उनके जमा एवं समय पूरा होने पर पैसों का भुगतान नहीं करने जैसी गतिविधियों में लिप्त कम्प नियों की गतिविधियों पर थाना प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर निगरानी रखें।

इन कम्पतनियों और समितियों से संबंधित शिकायत आने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक अपने क्षेत्र में संचालित हो रही कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखें, इनके संबंध में स्थानीय अधिकारी से पूछताछ करते रहें। प्रमुख सचिव मिश्रा ने कहा कि आम जनता से निवेश प्राप्त करने के लिए अधिकृत वित्त कम्पवनियों तथा वित्तीय संस्थाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे जनता और गरीब लोग फर्जी कंपनियों के लुभावने और आकर्षक विज्ञापनों के जाल में न फंसे। ये कंपनियां लोगों के जीवन भर की जमा पूंजी दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही हैं।

जन-सामान्य को अनाधिकृत संस्थाओं के संबंध में जागरूक करने के लिए स्थानीय सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाए। बैठक में रिर्जव बैंक ऑफ इण्डिया, सीआईडी और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर समन्वय तथा जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए माह में एक बार बैठक करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि अवैध कम्पएनियों एवं संस्थाओं के संबंध में जागरूकता के लिए मंडी बोर्ड में दर्ज किसानों को एसएमएस के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। अवैध रूप से धन-संग्रह तथा जमा एवं परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं करने वाली 44 संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

बैठक में मनी लॉघ्ड्रिंग और कर अपवंचन में लिप्त 9 कम्पहनियों पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल सहित भारतीय रिर्जव बैंक, सीआईडी., गृह विभाग और संस्थागत वित्त के अधिकारी उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.